- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Flights Will Be Able To Land At Raja Bhoj Airport Even In Low Visibility, Updated Landing System Will Work By The End Of The Year
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- अक्टूबर में फाइनल होगी नई एटीसी बिल्डिंग
राजा भोज एयरपोर्ट पर अब कम विजिबिलिटी होने पर भी फ्लाइट्स की लैंडिंग हो सकेगी। इसके लिए अपडेटेड लैंडिंग सिस्टम लगाया जा रहा है, जो इस साल के अंत तक काम करने लगेगा। अक्टूबर से सिस्टम में बदलाव शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट पर नई एटीसी बिल्डिंग अक्टूबर ही में फाइनल किए जाने की संभावना प्रबंधन ने जताई है। इस बिल्डिंग के लिए इलेक्ट्रिकल, सिविल सहित विभिन्न तकनीकी सपोर्ट संबंधी प्रस्ताव टेंडर में शामिल करने भेजे जा रहे हैं। इसके बाद टेंडर फाइनल कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में राजा भोज एयरपोर्ट पर अब तक 800 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो पाती। नया अपडेटेड सिस्टम लगने के बाद 800 मीटर से कम व 550 मीटर से ज्यादा विजिबिलिटी होने पर भी फ्लाइट्स लैंड होने के साथ ही टेकऑफ प्रक्रिया में भी आसानी से हो सकेगी। लैंडिंग को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लेंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैटेगरी-1 में अपग्रेड किया जा रहा है।
साल के अंत तक यह काम करने लगेगा और कोहरे व खराब मौसम के दौरान इसका उपयोग हो सकेगा। फ्लाइट्स को डायवर्ट नहीं करना पड़ेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि आईएलएस को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। जब तक वर्तमान में लगा सिस्टम भी कारगर तरीके से काम करता रहेगा।