ICU ward of 10 beds starts, but bed 5, collector said – will soon provide rest of the beds | 10 बेड का आईसीयू वार्ड शुरू, लेकिन पलंग 5, कलेक्टर बोले- जल्द लगवा देंगे बाकी के पलंग

ICU ward of 10 beds starts, but bed 5, collector said – will soon provide rest of the beds | 10 बेड का आईसीयू वार्ड शुरू, लेकिन पलंग 5, कलेक्टर बोले- जल्द लगवा देंगे बाकी के पलंग


शाजापुर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन, गार्ड के बार-बार रोकने पर नाराज हुए भाजपा जिलाध्यक्ष

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिला अस्पताल में संसाधनों और डॉक्टरों की कमी के बीच आईसीयू वार्ड का शुभारंभ राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा किया गया। मंत्री परमार और अन्य लोगों जैसे ही फीता काटकर वार्ड में पहुंचे तो यहां आधे ही पलंग दिखे। इसको लेकर जब मंत्री से सवाल किया तो कलेक्टर दिनेश जैन ने बात संभालते हुए कहा कि अभी पांच ही बेड मिले थे, जल्द ही पूरे पलंग लगा दिए जाएंगे। इधर, शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा गुस्से में नजर आए। अस्पताल परिसर में घुसने के दौरान मंत्री परमार की सुरक्षा में तैनात गार्ड से उनकी बहस हो गई।

गार्ड द्वारा बार-बार हाथ से रास्ता रोकने की बात पर कराड़ा गुस्सा हो गए थे। इस पर मंत्री परमार द्वारा स्थिति संभालने के बाद आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया। ज्ञात रहे जिला अस्पताल में नए 10 बिस्तर वाले आईसीयू वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष कराड़ा, एएसपी आरएस प्रजापति, प्रदीप चंद्रवंशी, विजय सिंह बैस, शिवनारायण पाटीदार, शीतल भावसार, आशीष नागर, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्बीकर ने बताया कि नए आईसीयू की लागत 83 लाख 5 हजार रुपए है। इसे सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा 15 बेड का मेल वार्ड भी बनाया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने आईसीयू में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। 29 में से 21 पद खाली : कोरोना से लड़ने के लिए जिला अस्पताल में संसाधनों के अलावा डॉक्टरों की भी कमी है। प्रथम श्रेणी यानी विशेषज्ञ डॉक्टरों के 29 पद स्वीकृत होने के बाद भी 21 पद खाली हैं। द्वितीय श्रेणी के 20 में से 10 पद रिक्त हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि आईसीयू वार्ड अधूरा नहीं था, बेड की सप्लाई समय पर नहीं होने से पांच बेड ही लगाए थे। जल्द की वरिष्ठ कार्यालय से सप्लाई होने पर सारे पंलग लगा दिए जाएंगे।



Source link