If Nehru Stadium does not open, BPED union will agitate | नेहरू स्टेडियम नहीं खुला तो बीपीएड संघ आंदोलन करेगा

If Nehru Stadium does not open, BPED union will agitate | नेहरू स्टेडियम नहीं खुला तो बीपीएड संघ आंदोलन करेगा


हरदा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • फिटनेस की तैयारी नहीं कर पा रहे पा रहे हैं खिलाड़ी

अनलॉक 4.0 के बाद नेहरू स्टेडियम को खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए खोलने की मांग को लेकर अब रोज ही विभिन्न खेल संगठन और खिलाड़ी सामने आने लगे हैं। शनिवार को बैचलर अाॅफ फिजिकल एज्युकेशन एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन बीपीएड की हरदा इकाई ने कलेक्टर संजय गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने बताया कि जिले के कई युवा लंबे समय से पुलिस, आर्मी, डिफेंस, बीएसएफ, होमगार्ड, आरपीएफ, जीआरपी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 6 महीने से स्टेडियम में ताला लगा है। इस कारण वे फिजिकल एक्सरसाइज और फिटनेस की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे वे आने वाले समय में इन भर्तियों में शामिल होकर अपना कॅरियर संवारने से वंचित रह सकते हैं। शुक्रवार को युवा शक्ति संगठन ने भी स्टेडियम का ताला खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया था। इधर बीपीएड संगठन ने जल्द स्टेडियम का ताला नहीं खोलने पर बेरोजगार युवकों के हित में आंदोलन की चेतावनी दी है।



Source link