- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Crime News Crime Branch Arrested 3 Accused Stealing Bags From Marriage Hall
इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नागिन नगर के रहने वाले आरोपी रवि बैरागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- क्राइम ब्रांच ने मैरिज हॉल से जेवर और नकदी से भरा बैग चुराने वाले 3 आरोपियों काे गिरफ्त में लिया
- आरोपियों में 17 साल का नाबालिग भी शामिल, करीब एक लाख 30 हजार रु. के सोने के जेवर बरामद
- चंदननगर के दस्तूर मैरिज गार्डन से चुराया था आरोपियों ने बैग, सोने के अलावा नकदी भी बैग में थी
क्राइम ब्रांच ने मैरिज हॉल से जेवर और नकदी से भरा बैग चुराने वाले 3 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 17 साल का नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से करीब एक लाख 30 हजार रु. के सोने के जेवर बरामद किए हैं। इन्होंने चंदन नगर के दस्तूर मैरिज गार्डन से फरवरी माह में बैग चोरी किया था। माल के बंटवारे के पहले एक साथ दूसरे मामले में जेल गया। फिर लॉकडाउन लग गया। साथी बाहर आया तो परिवार वालों ने उसे नशामुक्ति केंद्र भेज दिया। अब जब सब एक होकर माल बंटवारे के लिए जेवर बेचने निकले तो पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

आरोपी गोविंद सिंह भी गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध सोने के जेवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं, जिनके पास चोरी का माल होने की संभावना है। सूचना पर एक टीम मौैके पर पहुंची और 3 संदेहियों को पकड़ा। इन्होंने अपना नाम रवि पिता कन्हैया लाल बैरागी निवासी 162 बी नागिन नगर, गोविंद सिंह सलूजा पिता उजागर सिंह निवासी आकाश नगर और एक नाबालिग हाेना बताया।
इनकी तलाशी लेने पर सोने के कान के झुमके, मंगलसूत्र बरामद हुए। इन्होंने बताया कि ये जेवरात चंदन नगर क्षेत्र के दस्तूर मैरिज हॉल से चोरी किए थे। फरवरी में दस्तूर मैरिज हॉल में विवाह कार्यक्रम होने से वह लोग पहले रैकी करते रहे, उसके बाद भीड़भाड़ होने पर मैरिज हॉल में घुसकर एक बैग चोरी कर भाग गये थे, जिसमें सोने के जेवरात और 20 हजार नकदी के अलावा कुछ पैसों के लिफाफे भी थे।
आरोपियों ने बताया कि इसे बेचकर हिस्सा बांट की बात हुई थी, लेकिन लॉकडाउन में सराफा बंद होने से बेच नहीं सके। उसके बाद आरोपी रवि पिता कन्हैया अन्य वारदात के चलते एरोड्रम थाने के मामले में जेल चला गया था।
चाेरी का माल उसी के पास था, इसलिए हिस्सा नहीं बांट सके। जब वह जेल से बाहर आया तो उसके परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र भेज दिया। इसलिए बात कुछ दिनाें तक और टल गई। अब सब ठीक हुआ तो चोरी का माल बेचने निकले थे। टीम ने आरोपियों से करीबन 26 ग्राम सोना बरामद कर चंदननगर पुलिस के सुपुर्द किया।