इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदिर के पुजारी ने कहा सभी लोग शिखर दर्शन कर वापस लौट गए।
- पाबंदी के बाद भी भाजपा नेता और उनके दो दर्जन समर्थकों ने खजराना मंदिर में प्रवेश किया
कोरोना संक्रमण के भय और सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने शहर के सभी धर्मस्थलों को बंद किया हुआ है। रविवार को भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने खजराना मंदिर में दर्शन के प्रवेश किया। इससे प्रशासन की गाइड लाइन पर सवाल खड़े हो गए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, मंदिर के पुजारी ने कहा सभी लोग शिखर दर्शन कर वापस लौट गए।
नवनिर्वाचित बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और उनके दो दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ खजराना मंदिर के पार्किंग एरिया से मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे प्रशासन की गाइड लाइन पर सवाल उठ रहे है कि एक ओर आम श्रद्धालुओं के लिए खजराना मंदिर के पट मार्च से ही बंद है। वहीं दूसरी ओर नेताओं और उनके समर्थकों के लिए मंदिरों के पट खोले जा रहे है।
वहीं मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया मंदिर के पट सभी के लिए पूरी तरह से बंद है। मार्च से ही पंडितों द्वारा गणेशजी की पूजा-अर्चना की जा रही हैं। किसी को मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ विशेष अतिथि ही शिखर दर्शन कर रहे हैं। इसी तरह आर्य और उनके समर्थक भी शिखर दर्शन करके लौट गए।