नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने होगी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की चुनौती. इस दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है. जहां पंजाब ने आरसीबी (RCB) को हराया था वहीं राजस्थान ने चेन्नई (CSK) के अनुभवी खिलाड़ियों को मात दी थी. ऐसे में ये दोनों ही टीमों में जीत का जोश होगा और इस मैच में जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेंगी.
दोनों ही टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्ट करना चाहेगी ताकि मैच में जीत हासिल हो सके. आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
किंग्स इलेवन पंजाब
आरसीबी के खिलाफ पंजाब की टीम ने उमदा प्रदर्शन किया तो और 97 रनों से कोहली की सेना को मात दी थी. इस जीत के बाद पंजाब में कोई बदलाव देखने को मिले ये मुश्किल है. एक बार फिर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही पारी का आगाज करते दिख सकते है और फैन्स को इनके बल्ले से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. वहीं मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम को मौका मिल सकता है. टीम के लिए अगर कोई चिंता है तो मध्य क्रम में निकोलस पूरन और ग्लैन मैक्सवेल का न चलना. दोनों अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं करुण नायर भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. ऐसे में अगर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आज कुछ नहीं कर पाए तो टीम मुश्किल में आ सकती है. इनके अलावा गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, और मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल मैदान में उतर सकते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग XI- मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान) , करुण नायर, सरफराज खान, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल
किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान का भी आलम कुछ ऐसा ही है पिछले मैच में संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था. लेकिन इन दोनों से अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था. हालाकिं जोस बटलर इस मैच में टीम की ओर से खेलेंगे. ऐसे में आज राजस्थान में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम की तरफ से आज बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिख सकते हैं. वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन के अलावा रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, रियान पराग टीम में शामिल हो सकते हैं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जोफ्रा आर्चर के साथ राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी को मौला मिल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान) , रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, डेविड मिलर, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.