IPL 2020: Shubman gill after winning the match for KKR said about his power hitting | IPL 2020: ‘पावर हिटिंग’ में माहिर है केकेआर का ये बल्लेबाज, जीत के बाद कही अहम बात

IPL 2020: Shubman gill after winning the match for KKR said about his power hitting | IPL 2020: ‘पावर हिटिंग’ में माहिर है केकेआर का ये बल्लेबाज, जीत के बाद कही अहम बात


अबुधाबी: आईपीएल (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी की है और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सात विकेट से हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. केकेआर की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill). इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए 62 गेंद में नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेली. जीत के बाद गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था.

मैन आफ द मैच रहे गिल ने मैच के बाद कहा, ‘गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी. मैंने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है. हमारी टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी’.

इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में गिल ने कहा, ‘मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे. हमने लंबी बातचीत नहीं की. सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था’.

वहीं मोर्गन ने कहा, ‘पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा. मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा. उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है. वह शानदार खिलाड़ी है’.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे. कोच ब्रेंडन मैकुलम इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. मुझे कुछ रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है’.

वहीं, सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हमारी ताकत डैथ ओवरों में गेंदबाजी रही है. हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके और 30-40 रन पीछे रह गए’.

(इनपुट-भाषा)

 





Source link