IPL 2020: Suresh Raina will not return IPL 13, twitter trends #comebackRaina | IPL 2020: क्या आईपीएल में होगी सुरेश रैना की वापसी? ट्वीटर पर ट्रेंड किया #comebackRaina

IPL 2020: Suresh Raina will not return IPL 13, twitter trends #comebackRaina | IPL 2020: क्या आईपीएल में होगी सुरेश रैना की वापसी? ट्वीटर पर ट्रेंड किया #comebackRaina


नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पहला मैच जितना हिट था अब पूरी टीम उतनी ही फ्लॉप नजर आ रही हैं. अपने पहले मैच में मुंबई (MI) को हराने के बाद अब धोनी (MS Dhoni) की सीएसके को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली टीमों में से एक चेन्नई के लिए यह बेहद निराशाजनक है. ये ही वजह है कि फैन्स सीएसके की इस हार के बाद सुरेश रैना की वापसी की मांग कर रहे हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना की वापसी को लेकर अभियान छेड़ रखा है. हैशटैग कमबैक सुरेश (#comebackRaina) ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है और फैन्स उनके वापस आने की जोरदार मांग कर रहे है.

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी ये बात स्वीकार की है कि टीम को सुरेश रैना की कमी खलने रही है. फ्लेमिंग ने कहा, ‘यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमें बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू, रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है. हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक बैलेंस खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हमने तीन दिनों में काफी कुछ सीखा है’.

 

हालाकिं सुरेश रैना की वापसी पर सीएसके ने बयान दिया है और ये साफ कर दिया है कि सुरैश रैना इस सीजन में तो वापसी नहीं कर रहे हैं. सीएसके के सीईओ ने कहा, ‘रैना ने इस सीजन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है. हम रैना के फैसले का सम्मान करते हैं. हम रैना को वापस लेने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं.’

 

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘हमारे टीम को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि सीएसके की टीम इसी सीजन में जोरदार तरीके से वापसी करेगी. हम फैंस के चेहरे की खुशियां जरूर वापस लेकर आएंगे’.





Source link