अबू धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 9वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (KXIP vs RR) के बीच होना है. यह मैच ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान शारजहा में खेला जाएगा.
मालूम हो राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चुकी है. जबकि पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम ने भी अपनी जीत का खाता खोल दिया है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इस प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल, सरफराज खान, जिम्मी नीशाम, ग्लेन मैक्सेवल, कुलदीप बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल, और मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, डेविड मिलर, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, राहुल तवेतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयष गोपाल और कार्तिक त्यागी.