KXIP Batsman mayank agarwal score 1st ipl hundred against rr in ipl 2020 | IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने जड़ा तूफानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

KXIP Batsman mayank agarwal score 1st ipl hundred against rr in ipl 2020 | IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने जड़ा तूफानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


शारजहा: किंग्स इलवेन पंजाब राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 13 के मैच में मंयक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है. पंजाब की ओर ओपनिंग करते हुए मयंक अग्रवाल ने शारजहा के मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए 45 बॉल में सैंकड़ा बनाया. अपनी इस 106 रनों की शतकीय पारी के दम पर अग्रवाल ने आईपीएल में कई सारे रिकॉर्ड बना डालें

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने अपने इस तूफानी शतक के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया. यूसुफ पठान के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बने हैं. दूसरी ओर मयंक 8वें ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने आईपीएल में तेज शतक जड़ा है. मयंक ने राजस्थान के खिलाफ 50 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों कि मदद से तेजतर्रार 106 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है. इस आईपीएल में मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. अग्रवाल ने आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

मयंक अग्रवाल ने इस कारनामे में भारत के मुरली विजय को पीछे छोड़ा है. विजय ने साल 2010 में 46 बॉलों में शतक लगाया था. इससे पहले मयंक अग्रवाल ने इस मैच के दौरान अपने पहले पचास रन 26 गेंदों में पूरे किए जबकि दूसरे 50 रन के लिए मयंक को मजह 19 गेंदों की जरूरत पड़ी. इतना ही नहीं मयंक अग्रवाल ने के एल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की जोकि आईपीएल की तीसरी सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है. 

मयंक अग्रवाल की इस बेहतरीन पारी को आईपीएल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मयंक की इस दमदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंची. 





Source link