हाेशंगाबाद20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- इतवारा बाजार में एकत्र हुए व्यापारी, एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर से मिले
शनिवार-रविवार काे बाजार बंद काे लेकर जिला व्यापारी महासंघ के आह्वान के खिलाफ शनिवार काे शहर के छोटे व्यापारियाें ने माेर्चा खाेल दिया है। रविवार काे होटल, रेस्टोरेंट, किराना, हेयर सैलून आदि दुकानें खुली रहीं। शनिवार काे अनेक व्यवसायी इतवारा बाजार में एकत्र भी हुए, जहां से वे कलेक्टाेरेट पहुंचे और एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर से मिले। शहर के व्यापारियाें ने बंद काे लेकर जिला प्रशासन से लिखित आदेश दिए जाने की मांग भी की है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियाें ने बताया कि यह आह्वान व्यापारी संघ की ओर सेे किया गया था। व्यापारी दुकानें खुली रखने और बंद रखने के लिए स्वतंत्र हैं।
व्यापारियों में मतभेद
कपड़ा व्यवसायी संजय रुसिया ने बताया बंद के निर्णय काे लेकर भी जानकारी व्यवसायियाें काे नहीं दी गई। इधर कुछ व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए व्यापारी संघ ने रविवार को 12 बजे दशहरा मैदान के पास लाॅज में सभी व्यापारियों की मीटिंग बुलाई है। इसमें निर्णय पर पुनर्विचार हो सकता है।
एसडीएम ने बात नहीं सुनी ताे डिप्टी कलेक्टर से मिले व्यवसायी
बंद का विराेध कर रहे व्यवसायियाें ने पहले एसडीएम आदित्य रिछारिया से मुलाकात की। व्यापारियाें ने उन्हें अपनी परेशानी बताई और बंद काे लेकर लिखित आदेश की काॅपी मांगी। इस बात से एसडीएम रिछारिया नाराज हाे गए और व्यवसायियाें काे बंद के निर्णय पर कायम रहने की बात कही। इसके बाद नाराज व्यवसायी डिप्टी कलेक्टर माेहिनी शर्मा से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। व्यवसायियाें ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि बंद व्यापारी महासंघ का निर्णय है, प्रशासन की ओर से काेई आदेश नहीं निकाला गया है।
बंद से छाेटे और मंझाेले व्यवसायी परेशान, कहा- दुकानें खुलवाएं
बाजार बंद काे लेकर छाेटे और मंझाेले व्यवसायी सबसे ज्यादा परेशान हैं। फाेटाे काॅपी और ऑनलाइन कार्य करने वाले अजय मिश्रा ने बताया बंद के निर्णयाें से छाेटे दुकानदार परेशान हाे रहे हैं। गुरुवार बंद फिर शनिवार-रविवार बाजार बंद जैसे निर्णयाें से आमजन भी भ्रमित हाे रहा है। दुकान का किराया, बिजली बिल और कर्मचारियाें के खर्च नहीं निकल पा रहे हैं। सदर बाजार के नरेश सतवानी ने बताया कि उनकी दुकान पर कच्चा मटेरियल रहता है। बंद के कारण ग्राहक नहीं पहुंचने से सामग्री खराब हाे जाती है।
प्रशासन का निर्णय होगा ताे सभी मानेंगे
इतवारा बाजार के कपड़ा व्यापारी निर्दाेष जैन ने बताया कि यदि बंद का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया जाता है ताे हम बंद का पालन करने काे तैयार हैं, लेकिन यदि किसी संगठन के कुछ लाेग यह निर्णय कर लेते हैं ताे यह गलत है। इससे व्यवसायियाें का नुकसान हाे रहा है। इसलिए शनिवार रविवार को दुकानें खोलना चाहिए।
व्यापारी दुकानें खुली रखें कार्रवाई नहीं होगी
शनिवार-रविवार काे बाजार बंद प्रशासन का नहीं है। व्यापारी दुकानें खुली रख सकते हैं। शासन और गृह मंत्रालय की ओर से काेई बंद या लाॅकडाउन नहीं है। कलेक्टर का भी ऐसा काेई आदेश नहीं है। संगठन ने बैठक कर बंद का निर्णय लिया है। इससे प्रशासन का काेई लेना-देना नहीं है। पुलिस-प्रशासन की टीम दुकानें बंद नहीं कराएगी।
जीपी माली, एडीएम हाेशंगबााद