Miscreants stole 4 buffalo and left 2 on the way | बदमाशों ने 4 भैंस चुराई 2 काे रास्ते में छोड़ गए

Miscreants stole 4 buffalo and left 2 on the way | बदमाशों ने 4 भैंस चुराई 2 काे रास्ते में छोड़ गए


शाजापुर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में अब तक ग्रह भेदन से लेकर बाइक चोरी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन बीती रात शहर के बीच महूपुरा क्षेत्र में पशुपालक के घर की दीवार तोड़कर बदमाश एक पाड़ी सहित तीन भैंस खोलकर ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को लगते ही पशुपालक ने पुलिस को सूचना तो दे दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई। इसके बाद भी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार डांसी क्षेत्र निवासी जफर मेव के घर के बाड़े में बंधी मुर्रा भैंसें अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। सुबह जब बाड़े में भैंस नहीं दिखी दी तो जफर ने परिजनों के साथ मिलकर भैंसों की तलाश शुरू कर दी। कुछ दूरी पर जाते ही जंगल क्षेत्र में दो भैंस एक पुलिया के पास बंधी मिली, लेकिन एक मुर्रा भैंस और और उसका बच्चा गायब था। इसके बाद जफर ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को भी दे दी। लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लगा।

दो साल पहले मुरादपुरा रोड से चोरी हुए थे मवेशी
ज्ञात रहे डांसी क्षेत्र में हुई मवेशी चोरी की घटना शहरी क्षेत्र में पहली बताई जा रही है। इसके पहले यहां से करीब एक किमी दूर मुरादपुरा रोड के सूने क्षेत्र में बने डेयरी फार्म से बदमाशों ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इधर कोतवाली के एसआई नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि भैंस चोरी की जानकारी सामने आई है, पर शनिवार देर शाम तक फरियादी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसके बाद भी मुखबिरों के साथ बीट के आरक्षकों को सक्रिय कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।



Source link