मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवीरों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
MP Bypolls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आज 27 सितंबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. आपको News18 की खबर पर दूसरी बार मुहर लगी है, क्योंकि News18 ने पहले ही बता दिया था कि दूसरी सूची कब आनी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 27, 2020, 4:45 PM IST
1- जोरा से पंकज उपाध्याय
2- सुमावली से अजय कुशवाह
3- ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार4- पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला
5- मुंगावली से कन्हैया राम लोधी
6- सुर्खी से पारुल साहू
7- मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह
8- बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू
9-सुवासरा से राकेश पाटीदार