On the third day, the wheel of a truck stuck in a mud-filled road dug for sewerage | तीसरे दिन भी सीवरेज के लिए खोदकर मिट्टी से भरी गई सड़क में धंसा ट्रक का पहिया

On the third day, the wheel of a truck stuck in a mud-filled road dug for sewerage | तीसरे दिन भी सीवरेज के लिए खोदकर मिट्टी से भरी गई सड़क में धंसा ट्रक का पहिया


रतलाम17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कस्तूरबा नगर मुख्य रोड पर सीवरेज ठेकेदार द्वारा की गई खुदाई ने सड़क की हालत बिगाड़ दी है। शनिवार को रोड नंबर 4 के यहां ट्रक फंस गया। वजह वहीं खुदाई के बाद सिर्फ मिट्टी भर कर उस पर मुरम डाल दी। बताया जा रहा है कि खुदाई से पानी की लाइन में आए लीकेजों को ठीक नहीं किया। इससे मिट्टी गीली हो जाती है और भारी वाहन निकलने पर दब जाती है। शनिवार को फंसे ट्रक का पहिया भी काफी अंदर तक धंस गया था।
जानकारी लगते ही वरिष्ठ भाजपा नेता पवन सोमानी, पप्पू पुरोहित मौके पर पहुंचे। इंजीनियर श्याम सोनी को सूचना दी तो वे कुछ ही देर में वहां आ गए। वेप्कोस के इंजीनियर को बुलाया। उसने जेसीबी मंगाकर ट्रक निकाला और चूरी डालकर सड़क ठीक करवाई। इतना ही नहीं इंजीनियर ने बाकी की सड़क की भी ठीक करने के लिए कहा है।
आज खुदी हुई सड़क पर करेंगे पौधरोपण : शक्ति नगर की दो माह से खुदी सड़क से परेशान रहवासी 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे खुदी सड़क पर ही पौधरोपण करेंगे। पूर्व एल्डरमैन पवन सोमानी ने बताया नगर निगम सड़क ठीक नहीं कर रही इसलिए विरोधस्वरूप रहवासी उस पर बगीचा विकसित करेंगे।



Source link