जबलपुर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू ने दमोहनाका स्थित कोरोना कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पेशेंट से वीडियो कॉल करके उनसे बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके पूर्व उन्होंने कोरोना कंट्रोल के लिये की जा रही कार्य प्रणाली को भी देखा। इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक सहित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।