नागदा15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुर्जर बाहुल्य ग्राम सिमरोल में किसान चैनसिंह की छह बीघा सोयाबीन फसल जलाकर खाक करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है। सीएसपी मनोज रत्नाकर के अनुसार मामला काफी गंभीर है। अज्ञात लोगों ने पूरे गांव को जलाकर नष्ट करने की धमकी दी है। मामले में फरियादी चैनसिंह की शिकायत और दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने घटना की कड़ियां जोड़ना शुरू की है।
मामला गुर्जर समाज की महिला का दूसरे विवाह से जुड़ा है या फिर किसी अन्य कारण से ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। जांच में यह सामने आ जाएगा। गौरतलब है कि 24 सितंबर की रात खेत में कटी फसल जलाने के बाद बदमाशों का घटनास्थल पर एक पत्र मिला है। इसमें जाति दंड के 12 लाख नकद और 4 किलो चांदी की भरपाई न करने पर पूरे गांव को जलाकर खाक करने की धमकी अज्ञात बदमाशों ने दी है।