रतलाम18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश में बैकलॉग पदों की भर्ती 2009 से अभी तक नहीं निकली है। जिस कारण आदिवासी छात्र संगठन ने भोपाल में दो बार आंदोलन भी किया था। अभी-अभी बड़वानी, धार में आदिवासी छात्र संगठन का आंदोलन चल रहा है जिसमें सरकार ध्यान नहीं दे रही है। बेरोजगार युवा परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। यह बात आदिवासी छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कही। पत्र में बताया गया कि कई बेरोजगार युवा ऐसे हैं जो डिग्रियां हासिल करने के बावजूद भी भर्तियां नहीं निकलने पर गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र ऐसी जगह पर मजदूरी व अन्य काम कर रहे हैं। पत्र के माध्यम से आदिवासी छात्र संगठन ने मांग की है कि जल्दी भर्तियां निकाली जाए। आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष मुकेश भूरिया ने बताया कि बेरोजगार के लिए जल्दी भर्तियां निकाली जाए अन्यथा आदिवासी छात्र संगठन आंदोलन करेगा।