शुजालपुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- व्यापारी महासंघ व प्रशासन की बैठक में हुआ निर्णय, अब तक इलाके के 11 लोगों की कोरोना से मौत
कोरोना से बीते 1 सप्ताह में हुई 5 लोगों की मौत व अब तक 385 केस शुजालपुर व आसपास के इलाके में सामने आने के बाद शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारी संघ के सदस्यों के बीच हुई बैठक में रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। आज रविवार को पूरा शहर बंद रहेगा तथा मेडिकल, पेट्रोल पंप, दूध की दुकानें पूर्व की तरह आपातकालीन सेवाओं में शामिल होकर निर्धारित समयावधि में छूट से मुक्त रहेंगे।अकोदिया नाका स्थित सामुदायिक भवन में एसडीएम प्रकाश कस्बे, तहसीलदार रमेश सिसौदिया की मौजूदगी में हुई बैठक में व्यापारी महासंघ के सदस्यों के साथ ही शहरभर के विभिन्न व्यापारियों से अधिकारियों ने करीब 1 घंटे तक चर्चा की। बैठक में व्यापारियों और प्रशासन के बीच आपसी सहमति से रविवार को शुजालपुर में टोटल लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया। एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया रविवार को साप्ताहिक बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही शहर में कोई भी प्रतिष्ठान खुला रखने की अनुमति नहीं होगी। दूध की दुकानें सुबह 7 से 10 व शाम 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी। सब्जी के ठेले सुबह 10 बजे तक व्यापार कर सकेंगे। दवाई, अस्पताल पेट्रोल पंप जैसी आपातकालीन आवश्यक सेवाओं को पूर्व निर्धारित समय के अनुरूप खोलने की अनुमति होगी।
बैठक में अधिकारियों ने व्यापारियों से संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए सुझाव भी मांगे। व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने बताया व्यापारियों ने आम सहमति से प्रशासन को रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रखने की सहमति दी है। कोरोना इलाके में लगातार फैलता ही जा रहा है।
शनिवार को 9 नए संक्रमित सामने आने के बाद अब शुजालपुर व आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या 385 के पार हो गई। इनमें से 79 केस एक्टिव बने हुए है तथा अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बैठक में सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों को समझाइश देते हुए कहा ज्यादा खतरे में व्यापारी हैं, क्योंकि सोशल डिस्टेंस का पालन न होने से वे ग्राहक, स्वयं के साथ ही अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहा है। व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यापार करने की आदत डालना होगी।