27 new samples found in 293 samples examined, so far 872 | 293 सैंपलों की जांच में 27 नए संक्रमित मिले, अब तक 872

27 new samples found in 293 samples examined, so far 872 | 293 सैंपलों की जांच में 27 नए संक्रमित मिले, अब तक 872


शाजापुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले से भेजे गए 293 सैंपलाें की जांच रिपोर्ट में रविवार को 27 नए संक्रमित मिले हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल, कोविड केयर सेंटर व होम हाइसोलेट कर उपचार देना शुरू कर दिया। सीएमएचओ डॉ. पीवी फुलंब्रीकर ने बताया जिले से अब तक 18 हजार 424 सैंपल लिए गए। इनमें से 18 हजार 174 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। रविवार को सामने आए 27 नए संक्रमिताें को जोड़कर अब तक कुल 872 मरीज सामने आ चुुके हैं, हालांकि इनमें से 722 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वैसे उपचार के दौरान 12 लाेगों की मौत भी हुई है। फिलहाल जिले में 138 एक्टिव केस है। इनमें से 118 का जिले में और 20 मरीजों को इंदौर, भोपाल व उज्जैन जिले में उपचार चल रहा है।



Source link