Administration takes action on encroachment on warehouse land, seized construction material | वेयर हाउस की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, जब्त की निर्माण सामग्री

Administration takes action on encroachment on warehouse land, seized construction material | वेयर हाउस की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, जब्त की निर्माण सामग्री


छतरपुर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिविल लाइन थाने के कुछ कदम दूर स्थित शासकीय वेयर हाउस की जमीन पर कुछ अतिक्रमणकारी कब्जाकर दुकानें बना रहे थे। इस कब्जे की शिकायत वेयर हाउस मैनेजर द्वारा किए जाने पर रविवार को स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस ने कार्रवाई कर निर्माण सामग्री जब्त की।

जानकारी के अनुसार पन्ना रोड पर स्थित शासकीय वेयर हाउस की जमीन पर कुछ भूमाफिया कब्जा कर दुकानों का निर्माण कर रहे थे। निर्माण के पहले अतिक्रमणकारियों ने जमीन का पुराव कर मौके पर निर्माण सामग्री एकत्र कर ली। इस बता की जानकारी लगने पर शनिवार को वेयर हाउस मैनेजर राम अवतार मिश्रा ने छतरपुर तहसीलदार, नगर पालिका और सिविल लाइन पुलिस से की।

इस शिकायत पर रविवार की दोपहर छतरपुर तहसीलदार संजय शर्मा ने निर्देश पर राजस्व, नगर पालिका और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मौके पर रखी सामग्री को हटवाते हुए जब्त की। तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आई थी।



Source link