Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case; Madhya Pradesh IPS Officer Left His Home One-Month Ago | एक महीने पहले भी पत्नी से विवाद होने पर डीजी पुरुषोत्तम शर्मा से घर छोड़ दिया था, पत्नी ने उसकी भी शिकायत नहीं की थी

Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case; Madhya Pradesh IPS Officer Left His Home One-Month Ago | एक महीने पहले भी पत्नी से विवाद होने पर डीजी पुरुषोत्तम शर्मा से घर छोड़ दिया था, पत्नी ने उसकी भी शिकायत नहीं की थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case; Madhya Pradesh IPS Officer Left His Home One Month Ago

भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में हटाए गए स्पेशल डीजी का अलकापुरी स्थित घर। जिसे विवाद होने पर एक महीने पहले भी पुरुषोत्तम शर्मा ने छोड़ दिया था।

  • संबंंधियों और दोस्तों के कहने पर सुलह हुई और दोबारा साथ रहने लगे थे
  • डीजी अब दे रहे सफाई- पारिवारिक मामला है अपनी बीवी को समझा लूंगा

मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच पिछले एक महीने से विवाद चल रहा है। रिश्ते इतने ज्यादा ही बिगड़ गए थे कि करीब महीने भर पहले दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी, जिसके बाद पुरुषोत्तम घर छोड़कर अपने ऑफिस में रहने चले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां भी उनकी पत्नी झगड़ा करने आ गई थी। वह रोज-रोज के झगड़े से परेशान हो गए थे।

संबंधियों और दोस्तों के कहने पर ही वह दोबारा घर में रहने चले गए थे। हालांकि अब तक उनकी पत्नी प्रिया शर्मा ने कहीं भी इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। न ही वह अब इस संबंध में किसी से बात ही कर रही हैं। भास्कर ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और न ही एसएमएस का जवाब दिया।

मुझे डर है, कहीं पत्नी मुझे यहां भी मारने ना आ जाए

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुरुषोत्तम लगातार लोगों के संपर्क में है। उन्होंने भास्कर से बातचीत में कहा कि करीब एक महीने से स्थिति ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें रविवार को उकसाया गया और साजिश के तहत यह सब किया गया, लेकिन यह मेरा पारिवारिक मामला है। मैं अब अपनी बीवी को समझा लूंगा। यह पूरी तरह से घरेलू है। इसमें किसी और के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर मैंने अपना घर छोड़ दिया है।

अब मैं अपने ऑफिस में ही रह रहा हूं। पर मुझे डर है कि मेरी पत्नी प्रिया यहां भी मुझ पर हमला करने ना आ जाए। उन्होंने मारपीट को लेकर भी सफाई दी है कि मैंने कोई मारपीट नहीं की, वह मुझ पर हमला कर रही थी, इसलिए मैंने अपना बचाव किया है।



Source link