CCTV will be sent to the homes of 21 people for the first time to watch the drivers with no mask. Challan, 3 new patients found, administration decided after growing infected in September | बिना मास्क वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी से नजर, पहली बार 21 लोगों के घर भेजे जाएंगे 500 रु. के चालान

CCTV will be sent to the homes of 21 people for the first time to watch the drivers with no mask. Challan, 3 new patients found, administration decided after growing infected in September | बिना मास्क वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी से नजर, पहली बार 21 लोगों के घर भेजे जाएंगे 500 रु. के चालान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bhind
  • CCTV Will Be Sent To The Homes Of 21 People For The First Time To Watch The Drivers With No Mask. Challan, 3 New Patients Found, Administration Decided After Growing Infected In September

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चा साथ फिर भी लापरवाही

  • कोरोना संक्रमण से निपटने बिना मास्क पहनकर चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की तैयारी
  • पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से निकाले लापरवाहों के फोटो; नपा कर्मी घर जाकर वसूलेंगे चालान राशि

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए भिंड जिला प्रशासन ने अनूठा अभियान शुरू किया है। इसके तहत अब पुलिस बिना मास्क लगाए वाहन से घूमने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही है। पहले दिन रविवार काे भिंड पुलिस ने 21 वाहन चालकों की सूची बनाकर भिंड नगर पालिका को सौंपी है। नगर पालिका इन लाेगाें के यहां 500 रुपए का चालान भेजेगी। भिंड जिले में सितंबर महीने में कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़े हैं।

ऐसे में कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत और एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया था कि बाजार में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करना शुरू किया। सीसीटीवी कैमराें के जरिये पहली बार रविवार को बिना मास्क वाले 21 लोगों के फोटो निकाले गए। इनके वाहन क्रमांक से उनके घर का पता निकालकर पुलिस ने सूची नगरपालिका को भेजी है।

अब नगरपालिका इस पते पर नोटिस भेजकर 500 रुपए का जुर्माना वसूल करेगी। वहीं नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को बिना मास्क के घूम रहे 14 लोगों से 100- 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

बाइक पर बच्चे को बैठाया फिर भी मास्क नहीं लगाया, कार सवार भी बरत रहे लापरवाही

बाइक क्रमांक एमपी 30 एमएन 8419 बरेठी निवासी राजेश पुत्र कोक सिंह, एमपी 30 एमएफ 9127 बरेठा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र अहिवरन सिंह चौहान, एमपी 30 एमएफ 0674 कछपुरा निवासी रामअवतार सिंह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह, एमपी 30 एमएम 6771 वार्ड 15 सर्राफा निवासी आकाश पुत्र राजेश कुमार वाल्मीकि, एमपी 30 एमपी 4359 बबेडी निवासी राजेश पुत्र रघुवीर सिंह, एमपी 30 एमई 7589 सरोज नगर निवासी फिरोज पुत्र अमजद, जीप एमपी 30 डी 0467 गल्ला मंडी निवासी सोनवीर पुत्र रतन सिंह कुशवाह, एमपी 30 बीसी 1989 वार्ड क्रमांक 10 संतोष नगर निवासी बृजकिशोर पुत्र रामप्रकाश सिंह, बाइक एमपी 30 एमआर 1068 के टीकरी खुर्द निवासी अजय सिंह पुत्र ज्ञान सिंह गोयल है।

इसके अलावा अल्टो कार एमपी 30 सी 2614 निवासी वार्ड क्रमांक 38 मातादीन का पुरा निवासी सुनील पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमके 8916 के नदरोली निवासी रामदेव पुत्र विद्याराम सिंह, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमआर 0304 के विजय पुत्र दुर्ग सिंह, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमपी 9705 के सोई पोस्ट जनौरा निवासी नीरज सिंह पुत्र सुदामा सिंह, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमपी 5887 के निरंजन सिंह का पुरा निवासी रामनारायण पुत्र रामसिया, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमएल 2456 के उदोतपुरा निवासी रामबरन सिंह पुत्र मोहर, बाइक क्रमांक एमपी 30 एमएम 9085 लश्कर रोड निवासी गणेश पुत्र रामरतन सिंह भदौरिया, एमपी 30 एमएल 6913 सुभाष नगर निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र सूबेदार सिंह यादव, एमपी 30 एमई 1934 के बिजौरा निवासी सोनपाल सिंह पुत्र सीताराम सिंह, एमपी 30 भियानी निवासी निरंजन वर्मा पुत्र मुरारी वर्मा, एमपी 30 एमएफ 2758 सर्वा निवासी क्षत्रपाल सिंह पुत्र रामस्वरुप माहौर और एमपी 30 एमजे 6068 रघुनाथ नगर निवासी अंगद पुत्र वीरेंद्र पर चालानी कार्रवाई के लिए नपा को सूची भेजी है।

वाहन के नंबर के आधार पर करेंगे जुर्माना

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया कि जो लोग बाजार में बिना मास्क के घूमेंंगे, उनके वाहन क्रमांक के आधार पर जुर्माना का नोटिस उनके घर भेजा जाएगा। पहले दिन 21 वाहन चालकाें की सूची नगरपालिका को भेजी गई है। मनोज कुमार सिंह, एसपी, भिंड



Source link