Cloudy for 15 minutes in many parts of the city, no effective system active now | शहर के कई हिस्सों में 15 मिनट बरसे बादल, अब कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं

Cloudy for 15 minutes in many parts of the city, no effective system active now | शहर के कई हिस्सों में 15 मिनट बरसे बादल, अब कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं


उज्जैन9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

मानसून की विदाई से पहले रविवार की दोपहर शहर के अधिकांश इलाकों में लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं इस दौरान कुछ इलाके सूखे रहे। अब फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने से तेज बारिश की संभावना नहीं है। शहर और जिले में औसत बारिश से भी 200 मिमी से अधिक बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिससे पूरे साल अब पानी की सप्लाई को लेकर कोई फिक्र नहीं है।

शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को दोपहर तक शहर में हल्के बादल छाने के साथ ही धूप भी खिली रही। दोपहर करीब 3 बजे पुराने शहर में तेज बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं इंदौर रोड और देवास रोड से लगे इलाकों में तेज बारिश हुई। चिंतामन गणेश मंदिर रोड, बड़नगर रोड सहित इनसे लगे इलाकों में केवल बूंदाबांदी ही हुई और यह इलाके लगभग सूखे ही रहे।

बारिश के बाद दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की मामूली गिरावट आई। रविवार को दिन का तापमान 31.7 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 0.2 डिग्री कम है। वहीं रात का तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 1.2 डिग्री अधिक है।

एक नजर

  • 44: इंच अब तक बारिश
  • 31.70: अधिकतम तापमान
  • 21.80: न्यूनतम तापमान



Source link