- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Driving Open Theater Will Open In Four Big Cities Of The State Including Gwalior, People Will Be Able To Sit In Their Car And Watch The Film
ग्वालियर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- काेराेना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद इसलिए नया प्रयाेग करेगा पर्यटन निगम
काेराेना महामारी के कारण देशभर में सिनेमाघर बंद हैं। संक्रमण के खतरे के कारण इन्हें जल्द चालू किए जाने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मप्र पर्यटन विकास निगम ग्वालियर सहित प्रदेश के चार बड़े शहराें में ड्राइविंग ओपन थियेटर खोलने जा रहा है। ग्वालियर के साथ भोपाल, इंदौर और जबलपुर काे इसके लिए चुना गया है। ओपन थियेटराें में लोग अपने लग्जरी वाहन में बैठकर परिवार सहित फिल्म देख सकेंगे। यहां फूड जोन भी रहेगा, जिसमें से पर्यटक खानपान की सामग्री ले सकेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत इस प्राेजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
काेराेना काल में केंद्र सरकार ने ओपन थियेटर के संचालन काे मंजूरी दी है। इस कारण मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में ड्राइविंग ओपन थियेटर खाेलने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। 10 अक्टूबर को ये टेंडर खाेले जाएंगे। अभी अहमदाबाद में ड्राइविंग ओपन थियेटर संचालित है।
नगर निगम सीमा में दो एकड़ भूमि की तलाश में पर्यटन निगम
ग्वालियर में नगर निगम सीमा में दो एकड़ भूमि के लिए पर्यटन निगम के अधिकारियाें ने तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस राणा ने बताया कि ड्राइविंग अाेपन थियेटर के लिए दो एकड़ भूमि तार फैसिंग सहित चाहिए होगी। इससे लोग सुरक्षित तरीके से फिल्म का आनंद ले सकेंगे। निगम ने भोपाल में लेक ब्यू होटल के प्रांगण में खाली भूमि अाेपन थियेटर के लिए फाइनल कर ली है। शेष तीन शहरों में जमीन की तलाश चल रही है।
ओपन थियेटर में एक जगह पर 80 वाहन खड़े हाे सकेंगे
पर्यटन निगम वेंडर्स की मदद से ड्राइविंग ओपन थियेटर में बड़ी व ऊंची स्क्रीन लगाएगा। यहां पर पर्यटक अपनी कारों के साथ प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें फिल्म कार के अंदर ही बैठकर देखना होगी। उन तक फिल्म का डायलॉग की आवाज सही पहुंच सके, इसके लिए हाई क्वालिटी का साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। यहां पर कुछ लाेगोें के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी। उसमें कोरोना के नियमों का पालन होगा। टिकट की दर वेंडर्स के फाइनल होने के बाद पर्यटन निगम तय करेगा।
ड्राइविंग ओपन थियेटर के लिए टेंडर अपलोड कर दिए हैं
पर्यटन निगम ग्वालियर सहित प्रदेश के चार बड़े शहरों में ड्राइविंग ओपन थियेटर खोलने जा रहा है। इसके लिए टेंडर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ग्वालियर में इसके लिए जगह की तलाश चल रही है। इन थियेटरों के खुलने से शौकीन लोग और उनके परिवार कोरोना संक्रमण से बचकर अपनी ही कार में बैठकर फिल्म देख सकेंगे।
-एस. विश्वनाथन, एमडी, मप्र राज्य पर्यटन निगम