Eicher coming from the front of the car of the family who was hanging from Ujjain, collided, seriously injured, referred | उज्जैन से शाॅपिंग कर लाैट रहे परिवार की कार काे सामने से आ रहे आयशर ने मारी टक्कर, दाे गंभीर घायल, रैफर किया

Eicher coming from the front of the car of the family who was hanging from Ujjain, collided, seriously injured, referred | उज्जैन से शाॅपिंग कर लाैट रहे परिवार की कार काे सामने से आ रहे आयशर ने मारी टक्कर, दाे गंभीर घायल, रैफर किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Nagda
  • Eicher Coming From The Front Of The Car Of The Family Who Was Hanging From Ujjain, Collided, Seriously Injured, Referred

नागदा11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन से शाॅपिंग कर शहर लाैट रहे एक परिवार की कार काे सामने से आ रहे आयशर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में परिवार के 8 में से 7 लाेग घायल हाे गए। इसमें दाे गंभीर है। दुर्घटना शनिवार रात 11.30 बजे उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे 17 पर गांव डाबरी के समीप हुई। घायलाें काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कर जनसेवा और उज्जैन रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार दयानंद काॅलाेनी निवासी दिलीप अपने परिवार के साथ उज्जैन गए थे। शनिवार काे वहां से लाैटते समय रात 11.30 बजे करीब आयशर मिनी ट्रक वाहन से टक्कर हाे गई। दुर्घटना में रमेश (60), सावित्री (55), सविता (40), दीपेश (15), काव्या (10), दिव्यम (1), दिलीप (30), सिया घायल हाे गईं। इसमें से दीपेश और काव्या काे गंभीर चाेट आने पर प्राथिमक उपचार के बाद जनसेवा और वहां से उज्जैन रैफर किया गया।



Source link