Explosive fire broke out while making firecrackers, three women seriously injured | पटाखे बनाते समय विस्फोटक में आग लगने से धमाका, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल

Explosive fire broke out while making firecrackers, three women seriously injured | पटाखे बनाते समय विस्फोटक में आग लगने से धमाका, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल


ग्वालियर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विस्फोट के समय हुए धमाके से टूटी छत।

  • डबरा के सिमरिया क्षेत्र की घटना, धमाके से मकान की छत टूटी

डबरा के सिमरिया क्षेत्र में एक घर में संचालित अवैध पटाखा फैक्टरी में रखे विस्फोटक में धमाका हो गया। हादसे में पटाखा बना रहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनाें को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची विस्फोटक विरोधी दस्ते की टीम ने माैके से करीब तीन किलो बारूद जब्त किया है।

डबरा के वार्ड-1 में आने वाले सिमरिया क्षेत्र में रविवार की दोपहर करीब 1 बजे कासिम खान के घर में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि घर की नीचे की मंजिल की छत की पटिया टूटकर गिर गई। साथ ही ऊपरी मंजिल में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ाेस के लोग मौके पर पहुंचे तो ऊपरी मंजिल में सलमा खान (50) और उसकी बहू रुखसार 24 और बेटी आफरीन घायल थी। पड़ोसी तीनों महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों ग्वालियर रैफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए,लेकिन मकान की दीवारें चटकने और उसके जर्जर अवस्था में होने के कारण कोई अंदर नहीं पहुंचा और मकान को बाहर से बंद कर दिया ।

हादसे में घायल हुईं महिलाओं ने पुलिस को हादसे का कारण सिलेंडर फटना बताया, लेकिन शाम को जब ग्वालियर से विस्फोटक विरोधी दस्ते की टीम मौके पर पहुंची ताे घर की ऊपरी मंजिल पर काफी मात्रा में पटाखे बनाने वाला विस्फोटक, बम, नली और पटाखों में लगाई जाने वाली बत्तियां मिलीं। करीब साढ़े तीन किलो से अधिक विस्फोटक जब्त किया गया है। माैके पर काेई गैस सिलेंडर नहीं फटा था। पुलिस के अनुसार, कासिम और उसका परिवार अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार करता है। वर्ष 2017 में भी कासिम व उसके भाई पर मामला भी दर्ज किया गया था।



Source link