Former State Commissioners call home the file, former ministers and former MPs face to face on this matter | सहायक राज्य आयुक्त घर बुलाते हैं फाइल, इस बात पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आमने-सामने

Former State Commissioners call home the file, former ministers and former MPs face to face on this matter | सहायक राज्य आयुक्त घर बुलाते हैं फाइल, इस बात पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आमने-सामने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Former State Commissioners Call Home The File, Former Ministers And Former MPs Face To Face On This Matter

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत राज्य स्काउट-गाइड संस्था में वित्तीय अधिकारों व सहायक राज्य आयुक्त राजीव जैन को लेकर भाजपा के दो नेता आमने-सामने आ गए हैं। इसमें एक पूर्व मंत्री व सीनियर विधायक पारसचंद्र जैन हैं तो दूसरे 5 बार के सांसद अशोक अर्गल। स्काउट गाइड संस्था के चेयरमैन अर्गल ने राज्य सचिव को इस बारे में पत्र लिखकर आपत्ति कर दी।

यह जानकारी संस्था के मुख्य आयुक्त पारस जैन को मिली तो उन्होंने अपने कुछ अधिकार भी उन्हें सौंप दिए। अब यह मसला संगठन तक पहुंचा है। जैन ने पूर्व में राजीव जैन को तमाम अधिकार दिए। इसके बाद वे प्रशासनिक व वित्तीय मामलों से जुड़ी फाइलें भी घर बुलाने लग गए। अर्गल को जब यह पता चला तो उन्होंने राज्य सचिव को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति कर दी। अर्गल ने लिखा कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली है कि फाइलें घर बुलाने के साथ वे उनकी पसंद की फर्मों को काम देने के लिए वित्तीय आदेश जारी करवाने को बाध्य करते हैं। अर्गल ने कहा कि अब यदि घर जाती हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। स्काउट गाइड संस्था के चेयरमैन की चिट्‌ठी के बाद पारस जैन ने तुरंत नया आदेश निकाल दिया कि फाइल के अवलोकन, उचित परामर्श, मंजूरी, कार्यालय की व्यवस्था, उसका निरीक्षण और उचित समन्वय समेत तमाम काम राजीव जैन को सौंप दिए।



Source link