दुबई: आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा.
आईपीएल 2020 में बैंगलोर ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन अपने दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से उन्हें 97 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है और टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया.
मुंबई इंडियंस संभावित की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सौरभ तिवारी, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पांड्या, जेम्स पैटिंसन. ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, उमेश यादव और वॉशिंग्टन सुंदर