शाहजाह: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 9वां मुकाबला काफी रोमांचक और शानदार रहा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 224 रन चेज करते हुए 4 विकेट से हरा दिया. लेकिन मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जब पंजाब के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) गेंद को रोकने के लिए हवा में उड़ते हुए नजर आए.
जिसे देखकर किंग्स इलेवन के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) भी पूरन के मुरीद हो गए. साथ ही सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन की इस शानदार फील्डिंग कोशिश को देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बैंटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल की 106 और के एल राहुल की 69 रनों की दमदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 224 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया. ऐसे में इतने बड़े स्कोर को पाने के लिए राजस्थान ने ताबड़तोड़ खेल दिखाना शुरू किया.
The best ever save on the boundary in #Cricket.
Unreal stuff from #NicholasPooran. pic.twitter.com/0Po75cFMQW— Annus Raza (@annusraza) September 27, 2020
लेकिन मैच में सबसे अद्भुत नजारा तब देखा गया, जब किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन 6 रन को बचाने के लिए हवा में सुपरमैन की तरह उड़ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पूरन ने हवा उछाल लगाते हुए गेंद को बाउंड्री में जाना से रोक दिया. इसे देखकर पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए और पूरन की इस बेहतरीन कोशिश के लिए तालियां बजाने लगे.
Wow super man #nicholaspooran pic.twitter.com/NKOWMsKNJl
— Ashish Rajendra kumar (@Ashish_ark_31) September 27, 2020
सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन का यह वीडियो आग तरह वायरल हो रहा है. हर कोई निकोलस की सराहना कर रहा है. मालूम हो कि निकोलस पूरन ने यह कोशिश संजू सैमसन के छक्के को रोकने पर रही.
जोकि उन्होंने पारी के 8 ओवर की तीसरी गेंद पर जड़ा था और पूरन अपनी इस लाजवाब कोशिश में कामयाब भी रहे. पूरन ने इस गेंद को रोकने के लिए 4 फीट ऊंची छलांग और 6.5 फीट बउंड्री के अंदर खुद को हवा में झूला दिया था.