Now the needy will not have to wander, 434 beds are vacant in the district for Corona patients | अब जरूरतमंदों को भटकना नहीं पड़ेगा, कोरोना मरीजों के लिए जिले में 434 बेड खाली

Now the needy will not have to wander, 434 beds are vacant in the district for Corona patients | अब जरूरतमंदों को भटकना नहीं पड़ेगा, कोरोना मरीजों के लिए जिले में 434 बेड खाली


शाजापुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना मरीजों की जानकारी के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में खाली एवं भरे बेड की जानकारी जारी की है, अब जरूरतमंदों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने कोविड अस्पतालों में खाली एवं भरे बेड की जानकारी देते हुए बताया कि जारी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के लिए जिले में साधारण (बिना ऑक्सीजन) कुल उपलब्ध 478 बेड में से 44 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 434 बेड अभी खाली हैं। इसी तरह जिले में ऑक्सीजनयुक्त 47 बेड हैं, जिनमें 3 भरे हैं और 44 खाली हैं। आईसीयू में 14 बेड उपलब्ध हैं जो वर्तमान में खाली हैं। इसी तरह जिले में कुल 7 वेंटिलेटर हैं जिनमें 2 जिला चिकित्सालय शाजापुर, 1 सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर तथा 4 निजी जश हास्पिटल शुजालपुर (आयुष्मान भारत योजना से इम्पनेल्ड) में उपलब्ध हैं।



Source link