रायसेन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में एक नवजात बच्ची को मृत बताए जाने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं। शहर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाली जया कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह की शुक्रवार की रात 11.48 बजे जिला अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। उसके बाद नवजात बच्ची को नर्सों ने मृत बता दिया। नवजात का चाचा अमित कुशवाह ने बताया कि उनकी मां शशि बाई सुबह बच्ची को ले जाने की बात कहकर पास ही बैठ गईं। कुछ देरी बाद कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची के शरीर में हलचल हुई तो उन्होंने नर्सों को बताया। इसके बाद उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ने पर भोपाल रेफर कर दिया गया। इधर सिविल सर्जन डाॅ. अरुण शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस मामले में जानकारी ली है। उनके मुताबिक बच्ची की हल्की धड़कन चल रहीं थी। इसलिए उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। शनिवार को सुबह उसे रेफर कर दिया गया। मृत बताने के आरोप सही नहीं है।