डीजी पुरुषोत्तम शर्मा केस: डीजी की पत्नी व बेटे के खिलाफ थाने पहुंची महिला, पुलिस ने कहा- कोर्ट जाओ | bhopal – News in Hindi

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा केस: डीजी की पत्नी व बेटे के खिलाफ थाने पहुंची महिला, पुलिस ने कहा- कोर्ट जाओ | bhopal – News in Hindi


डीजी पुरुषोत्तम शर्मा. फाइल फोटो.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बहुचर्चित स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा केस (DG Purushottam Sharma Case) में वायरल हुए वीडियो (Video) के बाद एक महिला सामने आई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बहुचर्चित स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा केस (DG Purushottam Sharma Case) में वायरल हुए वीडियो (Video) के बाद एक महिला सामने आई है. महिला ने अब पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और उनके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत की है. हालांकि पुलिस ने इस शिकायत को कार्रवाई योग्य नहीं बताते हुए महिला को कोर्ट जाने की सलाह दी है. एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि एक महिला ने शाहपुरा थाने में शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने मां बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हालांकि यह मामला पुलिस अहस्तक्षेप का है. इसलिए पुलिस ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी है. शाहपुरा थाने में जिस महिला ने शिकायत की है, वह वही महिला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी के द्वारा बनाया गया था. इस वीडियो के जरिए महिला को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे. इस वीडियो में महिला के फ्लैट पर पुरुषोत्तम शर्मा भी नजर आ रहे थे. उनकी पत्नी ने जब भी वीडियो बनाया था उस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा और उस महिला के संबंधों को लेकर भी उनकी पत्नी ने कई सवाल उठाए थे.

महिला ने खुद को एक सीनियर एंकर बताया
महिला ने शाहपुरा में की शिकायत में बताया कि मैं एक चैनल में सीनियर एंकर के पद पर कार्यरत हूं. मेरे साथ मेरा 11 साल का बेटा रहता है. क्योंकि पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण मेरा मिलना जुलना कई अधिकारियों और राजनेताओं से होता है. बीते रविवार 27 सितंबर को शाम 7:00 बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा जी का फोन मेरे पास आया कि वह मेरे घर के पास ही हैं. मैंने उन्हें चाय पर आमंत्रित कर दिया. डीजी साहब मेरे लिए पिता तुल्य जैसे हैं. वह मेरे घर आए मैंने उनके लिए चाय और नाश्ता लगा दिया.

पत्नी ने वीडियो बनाकर लगाये आरोप
महिला ने शिकायत में यह भी लिखा कि डीजी साहब के मेरे घर आने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी भी आ गईं. उन्होंने डोर बेल बजाई. हालांकि मैं उन्हें नहीं जानते थी, लेकिन मैंने सहज भाव में गेट खोल दिया और वह जबरन अचानक मेरे घर में घुस गईं. डीजी शर्मा ने बताया कि यह उनकी पत्नी हैं. मेरे सामने उनकी पत्नी और डीजी के बीच कहासुनी हुई. दोनों लोगों के बीच बहस हुई और डीजी मेरे घर से चले गए, लेकिन उनकी पत्नी मेरे घर पर रुक रुक कर अनावश्यक रूप से सवाल जवाब करती रहीं और उन्होंने जबरदस्ती मेरे बेडरूम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.

शर्मा के बेटे ने किए वीडियो वायरल
शाहपुरा थाने में जो शिकायत की गई है, उसमें महिला ने आरोप लगाया है कि पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ शर्मा ने मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर के अनर्गल आरोप लगाए हैं. जैसे उसे प्रस्तुत किया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है. डीजी मेरे पितातुल्य हैं. वह मुझसे बेटा बेटा कहकर बात करते हैं. उनका मेरे घर पर चाय पीना आना इतना बड़ा काम बन जाएगा इसका मुझे अंदाजा नहीं था. मेरे उस वीडियो को सोशल मीडिया में गलत तरीके से प्रस्तुत और प्रचारित किया गया जिससे मेरे मान सम्मान का हनन हो रहा है.

संस्था ने मांगा स्पष्टीकरण
महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि मेरी संस्थान में प्रथम दिन से कार्यरत हूं. मुझ से स्पष्टीकरण मांगा है. मेरा करियर दांव पर है. मेरे परिवार और मेरे निजी जिंदगी भी एक वीडियो से मानसिक अवसाद में आ गई है. निवेदन है कि इस मामले में उचित कार्रवाई का मुझे मानसिक प्रताड़ना से निजात दिलाने की कृपा करें.





Source link