सीएम कमलनाथ ने पुलिस लाठीचार्ज पर सवाल उठाए.
सतना (Satna) में हुए बवाल की खबर जब भोपाल पहुंची तो यहां के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई. पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं.
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है.इसमें उन्होंने लिखा है कि-यह कैसी कानून व्यवस्था है. उन्होंने मृतक का शव लेने पहुंचे परिवार पर लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
शिवराज सरकार में ये कैसी क़ानून व्यवस्था ?सतना ज़िले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिये लाये गये राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गयी , परिजन यह आरोप लगा रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 28, 2020
परिजन व ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुँचे तो उन पर बर्बर तरीक़े से लाठीचार्ज किया गया , उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है।मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो , दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , परिवार को इंसाफ़ मिले।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 28, 2020
पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद
सतना में हुए बवाल की खबर जब राजधानी पहुंची तो यहां के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गयी. सतना की घटना पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा घटना में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है.
उपचुनाव को लेकर सियासत तेज
उपचुनाव से पहले कुशवाह समाज के व्यक्ति की थाने में मौत पर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. अब इस पूरी घटना को सियासी रंग भी दिया जा रहा है. सतना से लेकर भोपाल तक घटना को लेकर नेता ट्वीट और बयानों के जरिए एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. खबर ये है कि सतना जिले में घटी घटना को सियासी रंग दिया जा रहा है, ताकि उपचुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.