शाजापुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लालघाटी पुलिस हनी ट्रेप गैंग की हकीकत तक पहुंचती इसके पहले ही एक और ब्लैकमेलिंग से जुड़ी गैंग का कारनामा सामने आया। उज्जैन जिले के ग्राम टांडा के सचिव अपने साथियों के साथ शाजापुर पहुंचा और विजय नगर क्षेत्र में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सचिव द्वारा लालघाटी थाने में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार युवक फर्जी न्यूज बनाकर जबरिया 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। इसके पहले भी वे इन फिरौती मांगने वालों से वह परेशान हो चुके थे। ग्राम टांडा के सचिव राजेश गुर्जर ने बताया कि भरत अग्रवाल नामक युवक ने कुछ दिन पहले उनकी पंचायत में पहुंचकर एक वीडियो बनाया था। इसके आधार पर समाचार बनाने की धमकी देते हुए फोन पर उसने 25 हजार रुपए की डिमांड की।
नहीं देने पर उक्त न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इस युवक से बात की गई और शाजापुर में आकर 25 हजार रुपए देना तय किया गया, लेकिन इसके पास समाचार पत्र और न्यूज चैनल की कोई अधिकृत जानकारी नहीं होने पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गैंग में 40 से ज्यादा युवक सचिव राजेश गुर्जर ने बताया कि इसके पहले भी 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर गांव में ऐसे कई युवक पहुंचे जो कभी विज्ञापन तो कभी समाचार के नाम पर अवैध रूप से रुपए की डिमांड करने आते हैं। कुछ तो रसीद कट्टे भी साथ लेकर आए थे। जब इनके संबंध में आसपास की पंचायतों में भी पड़ताल की तो पता चला कि ऐसे करीब 30 से 40 युवक हैं, जो पंचायतों की फर्जी न्यूज के नाम पर जबरिया वसूली कर रहे हैं।
युवक को वाहन में लेकर आए, मारपीट भी की
पोलायकलां निवासी जिस युवक भरत अग्रवाल को ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के दौरान विजय नगर क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले युवक को कर दिया, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि उक्त युवकों को ग्रामीणों द्वारा एक वाहन में बैठाकर कर शाजापुर लाया गया था। इसके साथ मारपीट भी की गई थी।
बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत
पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल करने वालों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। फर्जी आईडी लेकर घूमने वाले इन ब्लैकमेलरों पर कार्रवाई नहीं होने तक आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आएगी। अधिकृत मीडिया एजेंसी के प्रतिनिधियों की स्थानीय स्तर पर कोई अलग पहचान जारी कर दी जाए ताकि सरकारी सिस्टम में बैठे व्यक्ति भी फर्जी लोगों की पहचान कर सकें।
जनसंपर्क विभाग से जानकारी मांगी जाएगी
उज्जैन जिले के ग्राम टांडा निवासी राजेश गुर्जर की सूचना पर युवक को थाने बुलाया गया। सचिव की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जनसंपर्क विभाग से भी जानकारी मांगी जाएगी।
– मुकुल यादव, एसआई प्रभारी लालघाटी थाना शाजापुर