- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 449 Patients Were Found In Indore, Seven Died, 4456 Active Patients; 199 In Bhopal, 195 In Jabalpur, 87 New Cases In Gwalior
इंदौर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- प्रदेश में 19 दिन बाद आंकड़ा दो हजार से नीचे
- ग्वालियर में 1074 सैंपल की जांच में मिले 87 पॉजिटिव, तीन लोगों की मौत
सोमवार को इंदौर में 449 नए कोरोना मरीज मिले और 7 की मौत हो गई। यहां अब तक 23524 मरीज मिल चुके हैं। 558 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 4456 हैं। उधर, ग्वालियर. जिले में साेमवार काे 87 नए मरीज मिले और तीन की माैत हुई। संक्रमिताें की संख्या 11234 हो गई। मरने वालों का आंकड़ा 178 पर पहुंच गया। जबलपुर में 195 नए संक्रमित मिले ओर 3 मौत की माैत हुई। एक्टिव केस 1345 हैं।
नए केस : सागर 58-1 मौत, होशंगाबाद 51-4 मौत, रतलाम 31, शिवपुरी 31, खरगोन 26, धार 25, सतना 23-2 मौत, रीवा 23, बैतूल 20, हरदा 19, सीधी 18, झाबुआ 18, दतिया 17, विदिशा 17, उज्जैन 15-1 मौत, टीकमगढ़ 14, रायसेन 14, खंडवा 10, सीहोर 10, छतरपुर 7, गुना 7, मंदसौर 7, नीमच 6, मुरैना 9, भिंड 8.