A stock of live cartridges with pistol was found, the bail of Sasimullah now in search of Mehsin | पिस्टल सहित जिंदा कारतूस का जखीरा मिला थासमीउल्लाह काे जमानत अब माेहसिन की तलाश

A stock of live cartridges with pistol was found, the bail of Sasimullah now in search of Mehsin | पिस्टल सहित जिंदा कारतूस का जखीरा मिला थासमीउल्लाह काे जमानत अब माेहसिन की तलाश


नागदा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

10 मई काे पुलिस ने बदमाश सलमान लाला और उसके चार साथियाें काे चंबल सागर मार्ग स्थित एक मकान से पकड़ा था। पुलिस काे सलमान के पास से पिस्टल सहित जिंदा कारतूस का जखीरा मिला था। सलमान के साथी अल्फेज ने परवलिया निवासी समीउल्लाह से हथियार लेना बताया था। पुलिस समीउल्लाह की तलाश कर रही थी, तभी 4 माह बाद उसने काेर्ट में सरेंडर कर दिया था।

पुलिस ने समीउल्लाह से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था। साेमवार काे रिमांड अवधि पूरी हाेने पर उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से जमानत मिल गई। पुलिस काे अब उसके भाई माेहसिन की तलाश है, क्याेंकि माेहसिन ने ही सलमान और अल्फेज काे हथियाराें का जखीरा उपलब्ध कराया था।



Source link