AB de Villiers lends to balance to rcb, says washington sundar | IPL 2020: कोहली नहीं इस दिग्गज की वजह से आता है बैंगलोर की टीम में संतुलन

AB de Villiers lends to balance to rcb, says washington sundar | IPL 2020: कोहली नहीं इस दिग्गज की वजह से आता है बैंगलोर की टीम में संतुलन


दुबई:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से काफी प्रभावित हैं. सुंदर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से आरसीबी में संतुलन आता है.

डिविलियर्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे. डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा जिसके कारण उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था. मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है जो डिविलियर्स नहीं कर सकते.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, ‘मुझे एक ऐसी चीज बताइए जो वह नहीं कर सकते, टीम को उनसे जो भी जरूरत होती है वह उसे करते है. उन्हें ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा करते आए है’. उन्होंने कहा, ‘इससे काफी संतुलन मिलता है और उसके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है’.

सुंदर ने कहा, ‘सैनी शानदार प्रदर्शन कर रहा है, इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से. वह काफी अच्छा है और वह लगातार मजबूत हो रहा है’.

उन्होंने कहा, ‘जब हार्दिक पंड्या और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है. इससे उसके जज्बे का पता चलता है और उसमें सफलता की कितनी भूख है, उसे श्रेय जाना चाहिए’.

उन्होंने कहा, ‘इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली. मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है. मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं’.

(इनपुट-भाषा)





Source link