हंडिया19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कोर्ट ने दाे दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, मोबाइल से मैसेज भेजना स्वीकारा
तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा के नाम पर हंडिया तहसीलदार डाॅ. अर्चना शर्मा से ऑनलाइन 20 हजार रुपए की ठगी करने वाला आराेपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एसपी मनीष अग्रवाल ने आराेपी की तलाश करने तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। साइबर सेल की मदद से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम 24 सितंबर को हंडिया से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। यूपी पहुंचने के बाद टीम ने वहां के थाने में मामले की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने बाबूलाल पिता मुंशीलाल केवट (51) निवासी सिकरोर जिला जौनपुर यूपी काे उसके घर से गिरफ्तार किया। संबंधित न्यायालय से ट्रांजिट वारंट निकाला गया। आरोपी को सोमवार हंडिया लाया गया। हरदा न्यायालय में पेश किया। आराेपी काे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ड्राइवर है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने मोबाइल से ऑनलाइन मैसेज भेजने की बात स्वीकारी है। टीआई ने बताया कि उसने किस तरह ठगी की यह पूछताछ के बाद पता चलेगा।
यह था मामला
14 जून 2020 को हंडिया तहसीलदार डाॅ. शर्मा के पास कलेक्टर काे 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने संबंधी मेल आया। तहसीलदार ने ऑनलाइन रुपए संबंधित खाते में डाल दिए। इसके बाद शक हाेने पर तहसीलदार ने इस मामले काे लेकर तत्कालीन हरदा एसडीएम एचएस चाैधरी काे सूचना दी। चाैधरी ने कलेक्टर से चर्चा की ताे पता चला कि उन्होंने किसी से रुपए नहीं मांगे हैं। इसके बाद एफआईआर हुई थी।