Dispute over the issue of cigarette smoke on the mouth, two sides beat up | सिगरेट का धुआं मुंह पर छोड़ने की बात पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट

Dispute over the issue of cigarette smoke on the mouth, two sides beat up | सिगरेट का धुआं मुंह पर छोड़ने की बात पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट


शुजालपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिगरेट का धुआं मुंह पर उड़ाने के बाद दो पक्षों में रविवार शाम मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार ग्राम भीलखेड़ी की ओर जाने वाले पहुंच मार्ग पर संतुष्टि ढाबा पर सिगरेट का धुआं मुंह पर आने से नाराज होकर दो पक्षों में विवाद हो गया। चंदर सिंह मेवाड़ा के साथ कालापीपल निवासी अक्की परमार, शुजालपुर निवासी सुमित सोनी ने अन्य साथियों के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।



Source link