भोपाल20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और टारगेट पूरा करने के लिए अब शहरी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक सुबह 8 से रात 8 बजे तक और ग्रामीण क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। सभी फीवर क्लीनिक सप्ताह में सातों दिन खुले रहेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल अधीक्षकों को यह निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश में कहा गया कि हर फीवर क्लीनिक की जानकारी सार्थक पोर्टल पर अपग्रेड की जाए। साथ ही जिले में स्थापित डिस्ट्रिक कोविड कमाण्ड सेंटर पर भी जानकारी उपलब्ध हो। इसी के साथ जिले में मोबाइल सैंपल कलेक्शन व टेस्टिंग यूनिट भी स्थापित की जाएगी। ऐसी मोबाइल यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजारों में तथा शहरी क्षेत्रों की जिन काॅलोनी में कोविड का प्रभाव अधिक हो, वहां सैंपलिंग कार्य करेगी।