Fever clinics will run from 8 am to 8 pm | सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेंगे फीवर क्लीनिक

Fever clinics will run from 8 am to 8 pm | सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेंगे फीवर क्लीनिक


श्योपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए खोले गए फीवर क्लीनिक अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक फीवर क्लीनिक का संचालन होगा। सभी फीवर क्लीनिक सप्ताह में सभी दिन संचालित होंगे। कोरोना टेस्टिंग को गति देने और टारगेट को पूरा करने के लिए फीवर क्लीनिक का निर्धारण भी जिला स्तर पर होगा। स्वास्थ्य सेवा आयुक्त ने सोमवार को कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और सह अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में फीवर क्लीनिक की जानकारी सार्थक पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।



Source link