- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- For The First Time, More Than 5 Lakh College Students Will Reach The Next Class From The Promotion Box; Technical Admission Will Be Given In Second And Third Year
भोपाल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- छात्र को जमा करना होंगे प्रथम किस्त के 500 रुपए
पहली बार प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 5 लाख से ज्यादा छात्रों काे द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमाेट बॉक्स से ऑनलाइन प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र की अहर्ता का परीक्षण कर स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष व स्नाकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए विभाग के पोर्टल पर दिए गए प्रमोट बॉक्स पर क्लिक कर छात्र को अगली कक्षा में प्राेविजनल प्रवेश के लिए प्रमोट करेंगे। कॉलेज की प्रवेश समिति ई-प्रवेश पोर्टल पर छात्र का नामांकन क्रमांक दर्ज करेगी। इससे छात्र का संपूर्ण विवरण पोर्टल पर फॉर्म के रूप में प्रदर्शित होने लगेगा। इस दौरान कॉलेज ही ऑनलाइन सत्यापन करेगा और प्रवेश शुल्क व पोर्टल शुल्क के लिए लिंक इनिशिएट करेगा।
कोरोना काल में छात्र परेशान न हों, इसलिए यह सुविधा
कॉलेज शुरू होने पर भी शेष राशि ऑनलाइन ही जमा होगी
द्वितीय और तृतीय वर्ष मेें दाखिला लेने वाले छात्रों को ई-प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन आईडी से प्रवेश शुल्क की प्रथम किस्त के रूप में 500 रुपए जमा करना होंगे। शेष राशि कॉलेज द्वारा निर्धारित किस्तों में ऑनलाइन ही कॉलेज शुरू हाेने पर जमा की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल में छात्रों को परेशानी न हो इसलिए यह सुविधा दी जा रही है।
बाहरी छात्रों को माइग्रेशन व पात्रता प्रमाण पत्र जरूरी
विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के बाहर से आने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट व पात्रता प्रमाण पत्र संबंधित प्रवेश काॅलेज को ऑनलाइन भेजना होगा। इसके बाद प्रवेश देने वाला कॉलेज ई-प्रवेश पोर्टल पर दिए गए फॉर्म में आवेदक छात्र की एंट्री करेंगे। इसके बाद फीस की लिंक इनिशिएट की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी की जाएगी।
छात्र को बाद में करवाना हाेगा दस्तावेजों का सत्यापन
छात्र के ई-प्रवेश पोर्टल से फीस जमा करने के बाद प्रिंटआउट अपने पास रखना होगा। जब कॉलेज शुरू होंगे तब दस्तावेजों के सत्यापन के समय इसे जमा करना होगी।
क्या है प्रमोट बॉक्स
उच्च शिक्षा विभाग ने सेकंड व थर्ड ईयर में पहुंचने वाले छात्रों के लिए प्रमोट बॉक्स बनाया है। कॉलेज की प्रवेश समिति विभाग के प्रमोट बॉक्स पर क्लिक कर छात्र को अगली कक्षा में प्राेविजनल प्रवेश के लिए प्रमोट करेगी। इसमेंं छात्र के संबंध में समस्त जानकारी रहेगी। इस प्रक्रिया से यूजी-पीजी के करीब 5 लाख छात्र जुड़े हैं।
आईडी व पासवर्ड दे दिए थे
इस प्रक्रिया में छात्र को कॉलेज आने की जरूरत ही नहीं है। छात्र को आईडी पासवर्ड प्रथम वर्ष में ही दे दिए गए थे। यह प्रक्रिया दो महीने में पूरी की जाएगी। जब भी कॉलेज खुलेगे तब संबंधित छात्र को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।
डाॅ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी, उच्च शिक्षा