Get registered for solar lights but they did not have connections, Divisional Commissioner asked the Executive Engineer to do the work of the registrants soon. | सोलर लाइट के लिए पंजीयन करवाए लेकिन उनके यहां कनेक्शन नहीं हुए, संभागायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को पंजीयन वालों के कार्य जल्द करने को कहा

Get registered for solar lights but they did not have connections, Divisional Commissioner asked the Executive Engineer to do the work of the registrants soon. | सोलर लाइट के लिए पंजीयन करवाए लेकिन उनके यहां कनेक्शन नहीं हुए, संभागायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को पंजीयन वालों के कार्य जल्द करने को कहा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Get Registered For Solar Lights But They Did Not Have Connections, Divisional Commissioner Asked The Executive Engineer To Do The Work Of The Registrants Soon.

उज्जैन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास में 1600, मंदसौर में 555, शाजापुर में 71, उज्जैन में 557 और रतलाम में 383 लोगों ने सोलर लाइट के लिए पंजीयन करवाए हैं किंतु पंजीयन की तुलना में कम कनेक्शन हुए। ये आंकड़ा सामने आने के बाद संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की।

ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री आलोक व्यास को हिदायत दी कि जिन्होंने पंजीयन कराया है, उनका शत-प्रशिशत कार्य पूर्ण होना चाहिए। संभागायुक्त सोमवार को संभागीय समीक्षा कर रहे थे। संभागायुक्त ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा में निर्देश दिए कि गया कोठा तीर्थ का सरोवर और सिद्धवट के मंदिर की फेंसिंग का कार्य तेजी से पूरा करें। उन्हें बताया गया कि उज्जैन जिले में पोस मशीन से सबसे ज्यादा राशन का वितरण किया जा रहा है। पोस मशीन से वितरण के मामले में उज्जैन जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि गेहूं की राशि का भुगतान शत-प्रतिशत कर दिया गया है। किराया दिए बिना सरकारी आवासों में रहने वालों पर कार्रवाई होगी किराया दिए बगैर जो भी अधिकारी शासकीय आवासों में रह रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। ये निर्देश संभागायुक्त आनंद शर्मा ने दिए।

वे सोमवार को रघुवंशम विश्राम गृह के रख-रखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं के आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संभागायुक्त ने रघुवंशम विश्राम गृह में ठहरने वाले अधिकारियों के रूम चार्ज एचआरए के हिसाब से लेने के निर्देश दिए।



Source link