Got helpless to get 100 helpers sent | 100 असहायक लाेगाें काे भाेजन करवाया

Got helpless to get 100 helpers sent | 100 असहायक लाेगाें काे भाेजन करवाया


हाेशंगाबाद13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर भला सो हो भला की टीम ने सितंबर माह की तीसरी एक्टिविटी होशंगाबाद में की है। टीम के सदस्य अभिषेक राजपूत ने बताया कि इस एक्टिविटी में 100 जरूरतमंद लाेगाें काे भोजन के पैकेट एवं पानी के पाउच वितरित कर उन्हें भोजन कराया गया। भोजन पैकेट वितरण के साथ ही टीम ने 200 फेस मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर टीम के सदस्य आशीष राय, मनीष गुप्ता, अमन चौरे, मनीष वर्मा, विशाल राजपूत, मयूर राजपूत, श्रीकांत राजपूत, नवीन पटेल, जितेंद्र गुर्जर, राकेश राठौर एवं विवेक राजपूत उपस्थित रहे।



Source link