Health Department has sampled investigations for 22 people | स्वास्थ्य विभाग ने 22 लोगों के लिए जांच के सैंपल

Health Department has sampled investigations for 22 people | स्वास्थ्य विभाग ने 22 लोगों के लिए जांच के सैंपल


सारनी13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगरीय निकाय अंतर्गत निकाय पाथाखेड़ा उप चिकित्सा केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 9 लोग संक्रमित के संपर्क व 13 अन्य लोग बाहरी जिलों या राज्यों से सारनी वापस आए हैं। नगरीय निकाय के वार्ड 33 में एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया था। सैंपल डॉ. मनोज सूर्यवंशी, मधुकर सूर्यवंशी सेक्टर सुपरवाइजर, विजय बारस्कर लैब टेक्नीशियनसहित पूरी टीम द्वारा िलए गए।



Source link