नई दिल्ली: आईपीएल के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से शिकस्त दी. आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी.
#DCvSRH
Me watching Kane Williamson after a long time: pic.twitter.com/dgEUXp503i— Shivani (@meme_ki_diwani) September 29, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) , जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (Kane Williamson) और राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई. आईपीएल के इस सीजन में केन विलियमसन का यह पहला मुकाबला है इससे पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए 26 गेंदों पर 41 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए.
Kane Williamson once again you proved today that a person cannot resist to be your permanent fan after watching your magical and magnificent shots.Man you rule everythingA true gem for SRH pic.twitter.com/gjBZj8yZAQ
— Suberthi Das (@suberthi_09) September 29, 2020
केन विलियमसन की वापसी के चलते उनके फैन्स काफी खुश हैं और इसी वजह से विलियमसन ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे है. वहीं केन विलियमसन को शुरूआती दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के चलते सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है.
Williamson playing Under warner????
— Daljinder Singh (@Daljinder29) September 29, 2020
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉर्नर ने 33 गें दो में 45 रनों की पारी खेली थी वहीं बेयरस्टो ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके अलावा राशिद खान ने 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे.