IPL 2020: David Warner get trolled after winning, kane williamson trends on twitter | IPL 2020: जीत के बाद भी ट्रोल हुए वॉर्नर, केन विलियमसन की वाह वाही

IPL 2020: David Warner get trolled after winning, kane williamson trends on twitter | IPL 2020: जीत के बाद भी ट्रोल हुए वॉर्नर, केन विलियमसन की वाह वाही


नई दिल्ली: आईपीएल के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से शिकस्त दी. आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी.

 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) , जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (Kane Williamson) और राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई. आईपीएल के इस सीजन में केन विलियमसन का यह पहला मुकाबला है इससे पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए 26 गेंदों पर 41 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए.

 

केन विलियमसन की वापसी के चलते उनके फैन्स काफी खुश हैं और इसी वजह से विलियमसन ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे है. वहीं केन विलियमसन को शुरूआती दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के चलते सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है.

 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉर्नर ने 33 गें दो में 45 रनों की पारी खेली थी वहीं बेयरस्टो ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके अलावा राशिद खान ने 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे.





Source link