Madhya Praesh Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case: Daughter Comes Out Support Of His Father, Writes Letter To Mp Dgp | मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा- मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पिता को भी परेशानी झेलनी पड़ रही; पुलिस की पत्नी से रिक्वेस्ट- एफआईआर कराएं

Madhya Praesh Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case: Daughter Comes Out Support Of His Father, Writes Letter To Mp Dgp | मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा- मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पिता को भी परेशानी झेलनी पड़ रही; पुलिस की पत्नी से रिक्वेस्ट- एफआईआर कराएं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Praesh Bhopal DG Purushottam Sharma Wife Assault Case: Daughter Comes Out Support Of His Father, Writes Letter To Mp Dgp

भोपाल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के बचाव में उनकी बेटी सामने आई है। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है। यह फोटो घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज की है।

  • डीजी की पत्नी ने केस दर्ज कराने से मना कर दिया
  • बेटे ने भी कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही है

मध्य प्रदेश के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घरेलू हिंसा मामले में नया मोड़ आ गया है। शर्मा के बचाव में उनकी बेटी सामने आई है। उसने इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मां की मानसिक स्थिति का हवाला दिया। कहा- पिता के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न की जाए। पत्र को डीजीपी और गृहमंत्री को भी भेजा गया है।

इधर, भोपाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए दूसरी बार उनकी पत्नी से मिलने घर पहुंची, लेकिन उन्होंने दूसरी बार भी शिकायत करने से मना कर दिया। इधर, एडीजी भोपाल उपेंद्र जैन का कहना है कि हम लगातार उनके संपर्क में हैं। जब भी वे शिकायत करना चाहेंगी, हम एफआईआर करेंगे।

एडीजी जैन ने बताया कि महिला थाना प्रभारी को पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी से बातचीत करने भेजा है। अभी तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है। इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद एक टीम रात को ही उनके घर पर भेजी गई थी। उस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा भी घर पर थे।

भोपाल पुलिस की टीम एक बार फिर मंगलवार दोपहर बाद शर्मा के घर पहुंची।

भोपाल पुलिस की टीम एक बार फिर मंगलवार दोपहर बाद शर्मा के घर पहुंची।

महिला थाना प्रभारी ने मामले में पत्नी प्रिया शर्मा से मदद की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उस समय भी इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे कोई शिकायत नहीं करना चाहती हैं। उसके बाद हमने उनके बेटे पार्थ गौतम से भी संपर्क किया था। उन्होंने ही यह वीडियो भेज कर शिकायत की थी। हालांकि, बाद में मामले में किसी तरह की कार्रवाई किए जाने से मना कर दिया था। हम लगातार उनके संपर्क में हैं।

बेटी ने पत्र लिखकर मदद मांगी
अब इस मामले में पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी पिता के बचाव में आ गई हैं। हालांकि शर्मा ने बेटी को इस मामले से दूर रहने को कहा था। बेटी ने इस संबंध में पत्र में कहा कि मेरी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पिता को काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। मेरे पिता पर लगाए गए आरोप सही नहीं है। पापा की मदद करें। इस पर एडीजी जैन का कहना है कि इस पत्र का मामले से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो भी किसी को उनसे मारपीट का अधिकार नहीं मिल जाता है। हम लगातार शर्मा की पत्नी के संपर्क में हैं। पुलिस विभाग पूरी तरह उनके साथ है।

यह है पूरा मामला
पूरा मामला रविवार को सामने आया। डीजी शर्मा ने पत्नी प्रिया के साथ मारपीट की, इसका वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने एक्शन लिया। शर्मा रविवार सुबह एक परिचित से मिलने उनके त्रिलंगा इलाके में स्थित फ्लैट पर गए थे। उनके पीछे पत्नी भी पहुंच गई थीं। पत्नी ने हिडन कैमरा लगाया था। उन्होंने इसका वीडियो बनाया। यहां से शर्मा नाराज होते हुए निकल गए थे। इसके बाद दोपहर में पत्नी प्रिया और डीजी शर्मा के बीच घर में विवाद हो गया। इसी दौरान शर्मा पत्नी को पटककर पीटने लगते हैं। यह वीडियो उनके बेटे पार्थ ने अधिकारियों को भेजकर पिता के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग कर दी थी।



Source link