चुनाव आयोग ने MP में होने वाले उपचुनाव की घोषणा की.
MP By-Election Date: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी है. इस चुनाव के परिणाम पर ही मौजूदा शिवराज सरकार का भविष्य निर्भर है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 29, 2020, 2:13 PM IST
उपचुनाव परिणाम पर निर्भर है शिवराज सरकार का भविष्य
उपचुनाव परिणाम पर शिवराज सरकार का भविष्य निर्भर है. बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बेहद कम अंतर से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में आने में कामयाब रही थी. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधियाक की अगुआई में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था. ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. इसके बाद शिवराज चौहान की अगुआई में भाजपा की प्रदेश सरकार ने सत्ता की कमान संभाली थी. विधायकों के पाला बदलने से संबंधित विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब उन्हीं सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे.
By-poll on 1 Parliamentary constituency of Bihar & 2 Assembly constituencies of Manipur to be held on Nov 7. By-poll on 54 assembly constituencies in Chhattisgarh, Gujarat, Jharkhand, Karnataka, MP, Nagaland, Odisha, Telangana, UP to be held on Nov 3. Counting of votes on Nov 10. pic.twitter.com/ZdAjXjthti
— ANI (@ANI) September 29, 2020
BJP-कांग्रेस पहले से ही तैयारियों में जुटी
उपचुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं. चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार की रफ्तार बढ़ जाएगी. हालांकि, कोरोना काल में चुनाव होने के कारण चुनाव आयोग ने कई तरह के गाइडलाइंस जारी किए हैं. पार्टियों और प्रत्याशियों को उसके अनुरूप ही प्रचार करना होगा. गौरतलब है कि चुनाव के तिथि की घोषणा होते ही आचार संहिता संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में लागू हो गई है.