मध्य प्रदेश में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से अब तक मानसून (Monsoon) की विदाई नहीं हुई है. मानसून के प्रभाव के चलते कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल से मानसून 5 अक्टूबर तक रवानगी ले सकता है तो वहीं बीते 48 घंटों में उज्जैन,ग्वालियर-चंबल संभाग से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी. इस बार राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में अच्छी बारिश हुई है. अगस्त महीने में तो करीब 19 जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ आ गई थी.
मानसून की विदाई से पहले ही ठंड ने दी दस्तक
मध्य प्रदेश से अभी तक मानसून रवाना नहीं हुआ है और ठंड ने दस्तक दे दी है. भोपाल सहित मध्य प्रदेश में 33 दिन पहले ही ठंड ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. सुबह से ही हल्की ठंडक मौसम में घुली हुई है. रात में भी तापमान में हल्की गिरावट होने लगी है. तापमान में हल्की गिरावट होने से लोगों को हल्की हल्की ठंड का अहसास हो रहा है.33 दिन पहले मौसम में घुली ठंडक
मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में नमी कम हो गई है. राजस्थान में एक प्रति चक्रवात बन गया है. हवा का रुख दक्षिण पश्चिमी से बदलकर उत्तर पश्चिमी हो गया है. उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का आना शुरू हो गया है. यही वजह है कि अब यह फैक्टर धीरे-धीरे प्रभावी होने लगे हैं. इनका ज्यादा असर नवंबर से ही होता है, लेकिन इस बार मौसम का मिज़ाज सितंबर बदलने लगा है. भोपाल में रात के समय हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी होने के कारण तापमान में कमी होने लगी है. अभी धीरे-धीरे रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.