Only 1 positive found, 6 patients cured, 835 infected so far | सिर्फ 1 पॉजिटिव मिला, 6 मरीज ठीक हुए, अब तक 835 संक्रमित

Only 1 positive found, 6 patients cured, 835 infected so far | सिर्फ 1 पॉजिटिव मिला, 6 मरीज ठीक हुए, अब तक 835 संक्रमित


श्योपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना को लेकर सोमवार को राहत भरी खबर आई। 196 संदिग्ध मरीजों की जांच में प्रेमसर के लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 58 दिनों के बाद सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 835 हो गई। जबकि कुल 669 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जिले में सोमवार को जीआरएमसी में 123, विजयपुर में 11 और डीआरडीई में 25 मरीजों की जांच की गई। इनमें सभी सिर्फ सैंपल रिजेक्ट किया गया। बाकी सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। जबकि जिला अस्पताल से जारी की गई 37 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 36 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं प्रेमसर में पदस्थ लैब टेक्नीशियन शैलेंद्र धाकड़ (37) की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में 58 दिनों के बाद महज एक मरीज पॉजिटिव आया है। आखिरी बार 2 अगस्त को एक पॉजिटिव मरीज मिला था। वहीं 6 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।



Source link